Advertisement

2nd T20I मैच प्रीव्यू: जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच, देखें संभावित प्लेइंग XI

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap January 13, 2024 • 19:51 PM
2nd T20I मैच प्रीव्यू: जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच, देखें संभावित प्लेइंग XI
2nd T20I मैच प्रीव्यू: जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच, देखें संभावित प्लेइंग XI (Image Source: Google)
Advertisement

भारत ने गुरुवार को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। मेजबान टीम का लक्ष्य 14 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में दूसरा मैच जीतकर सीरीज जीतने का होगा। हालाँकि, अफगानिस्तान को आगामी मुकाबले में भारत को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगा। दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज है। 

हेड टू हेड: IND vs AFG

Trending


दोनों टीमों का अभी तक 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में आमना-सामना हुआ है। इस दौरान भारत 5 मैच जीतने में सफल रहा है और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है। 

टीम न्यूज: IND vs AFG

भारत (IND)

पिछले मैच में दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए थे। ऐसे में दोनों चाहेंगे कि इस बार टीम को अच्छी शुरुआत दिलाये। विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के लिए खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस वजह से टीम को मजबूती मिलेगी। वहीं मिडिल ऑर्डर में फॉर्म में चल रहे शिवम दुबे, जितेश शर्मा और रिंकू सिंह टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। गेंदबाजी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार पर होगी। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार। 

अफगानिस्तान (AFG)

अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान पर अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। वहीं नजीबुल्लाह जादरान, अज़मतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ियों को तेजी से रन बनाने की जरूरत है। नबी ने पहले मैच में भी अच्छी पारी खेली थी उनसे एक बार फिर इसी तरह की पारी की उम्मीद होगी। 

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अज़मतुल्लाह उमरजई, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक और मुजीब उर रहमान।

IND vs AFG मैच डिटेल्स

स्थान: होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर
दिनांक और समय: 14 जनवरी शाम 07:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा 

पिच रिपोर्ट: IND vs AFG 

Also Read: Live Score

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार है। बाउंड्रीज छोटी होने और सपाट पिचों के कारण, पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबले की काफी संभावना हो सकती है।स्पिनरों को सीमित सहायता मिलती है, वे मैच के मिड फेज के दौरान मूल्यवान साबित हो सकते हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement