विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में स्पिनर मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) की फुलटॉस गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। सेंटनर ने कहा है कि वो कोहली के इस तरह आउट हो जानें से वो हैरान है। सेंटनर ने इस मैच में 56 रन देकर 7 विकेट हासिल किये जो उनके करियर की बेस्ट गेंदबाजी है।
भारतीय पारी के 24वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट एक फुलटॉस बॉल को खेलने से चूक गए और बोल्ड हो गए। बोल्ड होने के बाद खुद कोहली को भी यकीन नहीं हुआ कि वो कैसे आउट हो गए। वो इस मैच में मात्र 1(9) रन ही बना पाए। मिचेल सेंटनर ने भी नहीं सोचा होगा कि वो कोहली को फुलटॉस पर आउट कर देंगे।
Mitchell Santner cleans up Virat Kohli pic.twitter.com/5yXwr1fDe6
&mdash (@Kiwiscricketfan) October 25, 2024
सेंटनर ने कहा कि, "कोहली को फुलटॉस पर आउट करना मेरे लिए बहुत हैरान कर देने वाला था। वह आमतौर पर ऐसे शॉट नहीं खेलते हैं। यह थोड़ी धीमी गेंद थी. मैंने बस इसे थोड़ा बदलने की कोशिश की लेकिन आमतौर पर अगर आप ऐसे शॉट लगाते हैं तो वो छह रन के जाता शॉट अच्छा था लेकिन गति में बदलाव महत्वपूर्ण रहा। मेरा मानना है कि भारत शायद अधिक आक्रामक होकर खेलता हुआ दिखाई देगा और हमें बैकफुट पर लाने की कोशिश करेगा। बल्ले से काफी काम करना बाकी है। हम जितने ज्यादा रन बनायेंगे गेंद से हमारा काम थोड़ा आसान हो जाएगा।"