आईपीएल 2021 से पहले खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी। इस दौरान कई टीम अपने खेमे को और मजबूत करने पर ध्यान देना चाहेगी। इन्हीं टीमों में से एक है एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स। इस टीम के लिए यूएई में हुआ आईपीएल का 13वां सीजन कुछ खास नहीं रहा था और इस बार खुद कप्तान धोनी चाहेंगे कि आने वाले आईपीएल में पीली जर्सी बेहतरीन प्रदर्शन करे और फिर से अपने खोये हुए वर्चस्व को हासिल करे।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि चेन्नई की टीम में शुरू के सीजन से ही विदेशी खिलाड़ी और खासकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा है। पहले टीम के लिए बांए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्य़ू हेडेन बल्लेबाजी किया करते थे। बाद में टीम में माइकल हसी, गेंदबाजी में डगी बॉलिंगर, बेन हिलफेनहॉस और बाद में शानदार ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने भी टीम को कई सालों तक अपनी सेवाएं दी है। इस बार होने वाली आईपीएल नीलामी में भी चेन्नई की टीम कुछ बेहतर विकल्प के साथ उतरेगी और उनके निशाने पर कुछ अच्छे विदेशी खिलाड़ी होंगे। आइए आज जानते है ऐसे 3 कंगारू खिलाड़ियों के नामों को जिनके उपर चेन्नई की टीम दांव लगा सकती है।
एरॉन फिंच
-in-action.jpg)

