वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। बीते समय में भारतीय टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। यही वजह है अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ सवालों के घेरे में हैं। फैंस का मानना है कि हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ प्रभावित नहीं कर सके जिस वजह से अब उन्हें रिप्लेस किया जाना चाहए। आज हम आपको ऐसे ही 3 पूर्व खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो राहुल द्रविड़ को कोच के तौर पर रिप्लेस कर सकते हैं।
आशीष नेहरा (Ashish Nehra)
आशीष नेहरा, बीते समय में भारतीय टीम के पूर्व गन गेंदबाज़ का नाम बतौर हेड कोच काफी सुर्खियों में रहा। आशीफ नेहरा की कोचिंग में आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस ने लगातार दो बार फाइनल तक का सफर तय किया जिसमें से एक बार वह अपने आईपीएल के पहले ही सीजन में चैंपियन तक बने।