Advertisement

Team India के वो 3 खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड टूर पर मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका, रोहित और कोहली ले चुके हैं संन्यास

आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्हें इंग्लैंड टूर पर अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

Advertisement
Team India के वो 3 खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड टूर पर मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका, रोहित और कोहली
Team India के वो 3 खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड टूर पर मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका, रोहित और कोहली (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 07, 2025 • 02:15 PM

IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लेकर 4 अगस्त तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है  जिसके लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्हें इंग्लैंड टूर पर अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। गौरतलब है कि टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं जिस वज़ह से प्लेइंग इलेवन में कुछ जगह खाली हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 07, 2025 • 02:15 PM

साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan)

इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन का नाम रखा है जो कि बीते लंबे समय से ही अपने प्रदर्शन से प्रभावित करते नज़र आए हैं।

23 वर्षीय साईं 29 लिस्ट ए मुकाबलों का अनुभव रखते हैं जिसमें वो लगभग 40 की औसत से 49 इनिंग में 7 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी के साथ 1,957 रन ठोक चुके हैं। वो देश के लिए 3 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल भी खेल चुके हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran)

29 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जो कि इंग्लैंड टूर पर गई इंडिया ए टीम के कैप्टन हैं। बता दें कि इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया और उन्होंने 102 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए लगभग 49 की औसत से 175 इनिंग में 7,750 रन जोड़े हैं। ये भी जान लीजिए कि उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 सेंचुरी और 30 हाफ सेंचुरी दर्ज है।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

हमारी इस खास लिस्ट में 26 वर्षीय तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह भी मौजूद हैं जो कि मौजूदा समय में देश के नंबर-1 टी20 गेंदबाज़ (63 मैचों में 99 विकेट) हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

आपको बता दें कि भारतीय टीम की टेस्ट स्क्वाड में एक बाएं हाथ के पेसर की कमी है जो कि अर्शदीप सिंह पूरी कर सकते हैं। उनके नाम 21 फर्स्ट क्लास मैचों की 37 पारियों में 66 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें इंग्लैंड टूर पर टेस्ट डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं। बता दें कि अर्शदीप सिंह देश के लिए 9 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

Advertisement
Advertisement