दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया है। ऐसे में अब वो मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन टीमों के नाम जो मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ सकते हैं। उन्हें कम से कम 15 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
पांच बार चैंपियन का टाइटल जीतने वाले चेन्नई सुपर किंग्स विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को जरूर अपनी टीम में जोड़ना चाहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबर भी सामने आई हैं कि सीएसके ऋषभ पंत पर दिलचस्पी दिखा रही है। इतना ही नहीं, हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी इसके संकेत दिये हैं। ऐसे में ये संभव है कि आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत येलो जर्सी में नज़र आए।