पााकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट को शाहीन की बेस्ट रिप्लेसमेंट को खोजना होगा। बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत के साथ होना है, ऐसे में शाहीन के उपलब्ध ना होने के कारण टीम दबाव में होगी। यही वज़ह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें शाहीन अफरीदी की जगह पाकिस्तान की टीम अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है।
मोहम्मद आमिर (Md. Amir)
मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी की बेस्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। आमिर के पास शाहीन की ही तरह तेज रफ्तार और नई गेंद को स्विंग करवाने की क्षमता है। इसी के साथ मोहम्मद आमिर बेहद ही अनुभवी भी है और साल 2017 चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ पाकिस्तान को जितवाने में अहम भूमिका भी निभाई थी। उस मैच में आमिर ने 6 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।