3 गेंदबाज जो बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह हो सकते हैं टीम इंडिया में शामिल,एक न (Image Source: Twitter)
India vs Bangladesh Test 2024: भारत औऱ बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस सीरीज में सिलेक्शन कमेटी आराम दे सकती है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद सिलेक्टर्स ने बुमराह को आराम दिया गया है। हाल ही में जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर सीरीज में वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
खबरों के अनुसार भारतीय टीम के आगामी शेड्यूल और अगले साल होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के चलते सिलेक्टर्स बुमराह को और आराम दे सकते हैं। बता दें कि बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।
मुकेश कुमार