3 गेंदबाज जो बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह हो सकते हैं टीम इंडिया में शामिल,एक ने नहीं किया है डेब्यू
India vs Bangladesh Test 2024: भारत औऱ बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस सीरीज में सिलेक्शन कमेटी आराम दे सकती है। टी-20...
India vs Bangladesh Test 2024: भारत औऱ बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस सीरीज में सिलेक्शन कमेटी आराम दे सकती है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद सिलेक्टर्स ने बुमराह को आराम दिया गया है। हाल ही में जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर सीरीज में वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
खबरों के अनुसार भारतीय टीम के आगामी शेड्यूल और अगले साल होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के चलते सिलेक्टर्स बुमराह को और आराम दे सकते हैं। बता दें कि बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।
Trending
मुकेश कुमार
अगर बुमराह को आराम दिया जाता है तो तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका मिल सकता है। मुकेश इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरूआत में हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे। उन्होंने अभी तक तीन टेस्ट खेलने हैं, जिसमें 7 विकेट लिए हैं।
अर्शदीप सिंह
बाएं हाथ के तेद गेंदबाज अर्शदीप सिंह अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन भारत के लिए अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। अर्शदीप सिंह ने फर्स्ट क्लास करियर में 16 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 49 विकेट दर्ज हैं।
आकाशदीप
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
दांए हाथ के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। अपने इकलौते मैच में उन्होंने 4.36 की इकॉनमी ने 3 विकेट लिए थे। अगर बुमराह को आराम दिया जाता है तो आकाशदीप दोबारा टीम का हिस्सा बन सकते हैं।