भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझ रहे हैं और 07 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बाहर हो सकते हैं। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि वाशिंगटन सुंदर के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर भारतीय स्क्वाड में उनकी जगह ले सकते हैं।
नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy): इस लिस्ट में हमने पहले नंबर पर 22 साल के नितीश कुमार रेड्डी को रखा है जो कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में वाशिंगटन सुंदर की लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट होंगे। ये हरफनमौला खिलाड़ी देश के लिए अब तक 4 टी20 इंटरनेशनल खेल चुका है जिसकी तीन इनिंग में उन्होंने 45 की औसत से 90 रन बनाए और 3 विकेट लिए। बताते चलें कि NKR देश के लिए अब तक 10 टेस्ट और 3 वनडे खेल चुके हैं।
रियान पराग (Riyan Parag): बीते समय में लगातार आईपीएल टूर्नामेंट में धमाल मचाने वाले राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। गौरतलब है कि 24 साल के रियान ने पिछले आईपीएल सीजन 14 मैचों में 166 की औसत से 393 रन बनाए थे, वहीं IPL 2024 में तो उन्होंने अपने करियर का बेस्ट सीजन निकाला और 16 मैचों में 52 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 573 रन ठोके। रियान के इस प्रदर्शन को भारतीय चयनकर्ताओं ने भी नोटिल किया है, यही वज़ह है वो देश के लिए अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल और एक ODI खेल चुके हैं। खास बात ये भी है कि रियान गेंदबाज़ी की भी कला भी रखते हैं, यही वज़ह है वो हमारी लिस्ट में शामिल हैं।