आईपीएल-13 के खत्म होने के बाद से ही यह खबर आ रही है कि बीसीसीआई आईपीएल 2021 में एक और नई टीम का दाखिला करवाने के बारे में सोच रही है। अगर खबरों की माने तो 9वीं टीम अहमदाबाद की हो सकती है। भले ही अभी तक इस नई टीम के नाम से पर्दा नहीं हटा है लेकिन क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल जरूर है कि अगर ये नई टीम आती है तो उसका कप्तान कौन होगा।
हालांकि आईपीएल में ऐसे कुछ बड़े खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिन्हें कप्तानी का अनुभव है और साथ में उन्हें टी-20 प्रारूप की बारीकियों के बारे में भी पता है। ऐसे में आइये आज जानते है ऐसे 3 खिलाड़ियों के नाम जो साल 2021 में 9वीं टीम के कप्तान के रूप में नजर आ सकते है।
1) सुरेश रैना
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले सुरेश रैना मिस्टर आईपीएल के नाम से प्रसिद्ध है। इस बल्लेबाज के नाम आईपीएल में कुछ बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज है। हालांकि आईपीएल 2020 में ये निजी कारण से चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी सेवाएं नहीं दे पाए और अब शायद ही चेन्नई की मैनेजमेंट इन्हें वापस टीम में जोड़ने के बारे में सोचे।
