Cricket Image for 3 खिलाड़ी जिनकी टी20 वर्ल्ड कप के बाद हो जाएगी छुट्टी, नहीं मिलेगी टीम इंडिया में ज (Dinesh Karthik)
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम एक मजबूत और अनुभवी स्क्वाड के साथ टूर्नामेंट में उतरा है, लेकिन इस टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनकी जगह लेने के लिए दूसरे युवा खिलाड़ी लाइन में लगे हुए हैं। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे ऐसे 3 खिलाड़ियों के नाम जो टी20 वर्ल्ड कप का तो हिस्सा हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद शायद ही इंडियन टीम के लिए टी-20 फॉर्मेट खेलते नज़र आए।
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)
37 वर्षीय दिनेश कार्तिक इंडियन टीम में विकेटकीपर और फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उन्हें युवा विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत के ऊपर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा रहा है, लेकिन ऐसा टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी होगा यह कहना काफी मुश्किल है।

