Advertisement
Advertisement
Advertisement

इन 3 कारणों के चलते यजवेंद्र चहल साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में हो रहे हैं फेल

22 फऱवरी (CRICKETNMORE)। वनडे सीरीज में अपनी फिरकी पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को नचानें वाले युवा स्पिनर यजवेंद्र चहल टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं। वनडे सीरीज में खेले गए 6 मैचों में यजवेंद्र

Advertisement
3 reason behin Yuzvendra Chahal failure in T20I series vs SouthA Africa
3 reason behin Yuzvendra Chahal failure in T20I series vs SouthA Africa ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 22, 2018 • 01:35 PM

22 फऱवरी (CRICKETNMORE)। वनडे सीरीज में अपनी फिरकी पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को नचानें वाले युवा स्पिनर यजवेंद्र चहल टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं। वनडे सीरीज में खेले गए 6 मैचों में यजवेंद्र ने 16.38 के औसत, 19.56 के स्ट्राइक रेट व 5.02 की इकॉनामी रेट से शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के लिए 16 विकेट चटकाए थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 22, 2018 • 01:35 PM

वहीं टी20 सीरीज में इसके बिल्कुल विपरीत चहल ने अब तक 2 टी20 मैचों में 103 रन दिए हैं और सिर्फ एक विकेट हासिल किया। पहले टी20 में उन्होंने 39 रन देकर एक विकेट लिया और दूसरे मुकाबले में 4 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 64 रन लुटा दिए। जो एक टी20 इंटरनेशनल मैच में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं।  आइए जानते हैं टी20 सीरीज में यजवेंद्र चहल के खराब प्रदर्शन की वजह...

Trending

कुलदीप के बिना कमजोर

वनडे सीरीज में चहल ने अपने साथी स्पिनर कुलदीप यादव के साथ मिलकर 33 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान कुलदीप एक छोर संभालते थे और चहल पिटाई से बचने की बजाए विकेट निकालने के लिए जा रहे थे। लेकिन टी20 मैचों में कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। ऐसे में चहल को स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अकेले ही संभालनी पड़ रही है। 

Advertisement

Read More

Advertisement