ODI WC 2023 नज़दीक है। सभी टीमों ने बड़े टूर्नामेंट के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है। इस बार यह टूर्नामेंट भारत मे खेला जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले कई टीमें बड़े बदलाव कर सकती है। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 टीमों के बारे में जो वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपने लीडर यानी कप्तान चेंज करने का फैसला ले सकती है।
पाकिस्तान (Pakistan)
आगामी वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है। दरअसल बीते समय में पाकिस्तान ने अपनी घरेलू जमी पर निराशाजनक प्रदर्शन किया। वही दूसरी तरफ लगातार बाबर की कप्तानी पर सवाल किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मैनजमेंट नए कप्तान के तौर पर शान मसूद और शाहीन अफरीदी को देख रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान न रहे।

