Advertisement

IND vs SL: रन मशीन बने हुए थे ये 3 खिलाड़ी, Gautam Gambhir की हुई एंट्री और हो गए टीम से बाहर

आज हम आपको बताने वाले हैं उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने बीते समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद वो टीम से बाहर कर दिये गए।

Advertisement
IND vs SL: रन मशीन बने हुए थे ये 3 खिलाड़ी, Gautam Gambhir की हुई एंट्री और हो गए टीम से बाहर
IND vs SL: रन मशीन बने हुए थे ये 3 खिलाड़ी, Gautam Gambhir की हुई एंट्री और हो गए टीम से बाहर (Ruturaj Gaikwad)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 19, 2024 • 11:35 AM

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 19, 2024 • 11:35 AM

27 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ को रनों का अंबार लगाने के बावजूद इंडियन टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। उन्हें श्रीलंका टूर के लिए वनडे या टी20, किसी भी टीम में नहीं चुना गया। हाल ही में वो जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए इंडियन टीम में चुने गए थे जिसमें उन्होंने 4 मैचों की 3 इनिंग में 66.50 की औसत और 158 की स्ट्राइकर रेट से 133 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, बीते समय में उन्होंने आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट के हर टूर्नामेंट में अपने बल्ले से धमाल मचाया है। पिछले दो आईपीएल सीजन में तो उन्होंने लगभग 600-600 रन बनाए, हालांकि इन सब के बावजूद एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ सेलेक्टर्स और नए हेड कोच गौतम गंभीर को प्रभावित नहीं कर सके। यही वजह है गायकवाड़ को टीम से ड्रॉप किये जाने के बाद भारतीय फैंस भी चयनकर्ताओं से निराश हैं।

Trending

संजू सैमसन (Sanju Samson)

विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन का भी एक बार फिर दिल टूटा है ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें इंडियन ओडीआई टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। आपको बता दें कि संजू ने भारत के लिए पिछले साल आखिरी ओडीआई मैच जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था उसमें शतकीय पारी खेली थी। हाल ही में इंडिया जिम्बाब्वे के आखिरी टी20 मैच में भी उन्होंने मुश्किल समय में टीम के लिए 58 रन बनाए थे। हालांकि संजू के इन सब प्रदर्शन का चयनकर्ताओं पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा और उन्हें ओडीआई टीम से बाहर कर दिया गया।

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

23 वर्षीय यंग विस्फोटक ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को भी अपनी डेब्यू सीरीज के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे टूर के लिए इंडियन टीम में चुना गया था और यहां उन्होंने अपने दूसरे ही मैच में तूफानी शतक ठोककर अपनी काबिलियत का प्रमाण दिया, लेकिन इसके बाद जिम्बाब्वे टूर पर ही टीम के कप्तान शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा का बैटिंग ऑर्डर बदल दिया और फिर अब तो उन्हें टीम से बाहर ही कर दिया गया है।

Advertisement


Advertisement