Ind vs sl
वनडे में फिर से नंबर वन बने मोहम्मद सिराज, नंबर 9 से सीधा बने नंबर वन
श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में गेंद से कहर बरपाने के बाद मोहम्मद सिराज को आईसीसी रैंकिंग्स में फायदा हुआ है। भारत का ये तेज गेंदबाज एक बार फिर से गेंदबाजों की आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में नंबर वन बन गया है। मोहम्मद सिराज ने कोलंबो में खेले गए एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 21 रन देकर छह विकेट लिए थे और इसी प्रदर्शन के चलते वो एक बार फिर से नंबर वन बन गए हैं।
सिराज ने पहली बार इस साल जनवरी में नंबर वन का स्थान हासिल किया था और मार्च में जोश हेज़लवुड ने एक बार फिर से उनसे नंबर वन की कुर्सी छीन ली थी लेकिन एशिया कप फाइनल में अपने यादगार प्रदर्शन के बाद सिराज ने आठ स्थानों की छलांग लगाई और जोश हेजलवुड को पीछे छोड़कर एक बार फिर से नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है।