Ind vs sl
VIDEO : दुश्मन अच्छा खेले तो ताली बजाने में कंजूसी ना करो, विराट कोहली दे गए दुनिया को सबक
बेंगलुरू में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम ने आसान जीत हासिल करके श्रीलंका को 238 रनों से करारी शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ ही भारत ने दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया। हालांकि, श्रीलंका के लिहाज से इस मैच को याद करने की सिर्फ एक ही वजह थी और वो था उनके कप्तान दिमुथ करुणारत्ने का शानदार शतक।
श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने मैच की पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और वो मोहम्मद शमी के ओवर में 13 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। पहली पारी में पिछ़ड़ने के बाद श्रीलंकाई टीम मैच से बाहर हो गई थी और दूसरी पारी में उन्हें जरूरत थी उनका कप्तान आगे आए और बाकी बल्लेबाज़ों के सामने उदाहरण पेश करके दिखाए।