KL Rahul Shubman Gill Funny Video: इंडियन टीम श्रीलंका के दौरे पर है जहां से केएल राहुल (Shubman Gill) और शुभमन गिल (Shubman Gill) से जुड़ा एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में केएल राहुल अपने साथी खिलाड़ी शुभमन गिल से इशारों ही इशारों में मज़े लेते नज़र आए हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शुभमन गिल दौड़ते हुए मैदान में एंट्री करते हैं और इसी बीच दूसरी तरफ से केएल राहुल नज़र आते हैं। यहां सीनियर ने जूनियर को छेड़ते हुए मस्ती की। दरअसल, केएल राहुल ने गिल को देखते ही उनके अंदाज में नकल करते हुए दौड़ना शुरू कर दिया। यहां विकेटकीपर बैटर अजीबोगरीब तरीके से दौड़ने लगा था जिसे देखकर शुभमन गिल भी हैरान रह गए और फिर जब वो आगे निकल गए तो केएल राहुल मुस्कुराने लगे। यही वजह है ये वीडियो वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि केएल राहुल काफी कम ही मौकों पर अपने इमोशन दिखाते हैं। वो मैदान पर काफी सीरियस रहते हैं जिस वजह से ये मज़ेदार वीडियो सामने आने के बाद फैंस भी थोड़े हैरान दिखे हैं। एक यूजर ने एक्स पर वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'केएल भाई गिल को चिढ़ा रहे हैं। आख़िरकार उन्होंने साबित कर दिया कि वह भी भावनाओं वाले इंसान हैं।'
KL bhai teasing gill
— *Roe Joot * (Retired ICT Fan) (@ImGani22) August 6, 2024
Finally he has proved that he is also a human being with emotions. pic.twitter.com/8UJUCzq4BV