भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले मे श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया ने तो जीत हासिल की ही लेकिन साथ ही मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद एक ऐसा नज़ारा पेश किया जिसे देखकर फैंस एक बार फिर से उनके मुरीद हो गए।
मैच के बाद सूर्या युवा श्रीलंकाई स्टार दुनिथ वेल्लालागे से मिले और उन्हें गले लगाकर उनका हौंसला बढाया। दरअसल, अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान वेल्लालागे ने अपने पिता को खो दिया था जिसके बाद से वो गहरे सदमे से गुजर रहे हैं। इस त्रासदी के बाद भी, वो खेल से दूर नहीं रहे। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंकाई युवा खिलाड़ी के साथ बिताए भावुक पलों के साथ सबका दिल जीत लिया।
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में दुनीथ वेल्लालागे ने अपने पिता को खो दिया था। अद्भुत साहस दिखाते हुए, वो कुछ समय के लिए घर लौट आए, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम में फिर से शामिल हो गए। उसके बाद उनके जज्बे ने सबका दिल जीत लिया। सूर्या और वेल्लालागे का ये इमोशनल वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।