Shefali verma
WPL 2023: RCB के गेंदबाजों की जमकर हुई पिटाई, फैंस बोले-'ये टीम सिर्फ दिखने में खतरनाक है'
WPL 2023: महिला आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन दिल्ली के ओपनर्स ने उनके इस फैसले को बिल्कुल गलत साबित कर दिया।
दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा और मैग लैनिंग ने पहले विकेट के लिए 14.3 ओवर में 162 रन जोड़ दिए। इन दोनों की तूफानी बल्लेबाजी से हर कोई हैरान रह गया। यहां तक कि आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना के चेहरे का रंग भी उड़ा हुआ दिखा। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने आरसीबी के किसी भी गेंदबाज पर कोई रहम नहीं दिखाया और मैदान के चारों ओर बड़े शॉट लगाए।