Cricket Image for Shefali Verma To Tahlia Mcgrath 5 Cricketers Who Gets Big Buck In Womens Ipl Aucti (Charlie Dean)
Women's IPL: इस आर्टिकल में शामिल है उन 5 क्रिकेटर्स का नाम जिनकी आईपीएल ऑक्शन में काफी ज्यादा डिमांड हो सकती है। इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी पैसों की बारिश कर सकती है। इस लिस्ट में 3 इंडिया और 2 इंटरनेशनल खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
शेफाली वर्मा: 19 वर्षीय शेफाली वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड का खिताब जीतने में कामयाबी पाई है। शेफाली ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में 7 मैचों में कुल 172 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.25 का रहा। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 अर्धशतक ठोकने वालीं शेफाली वर्मा को सभी टीमें अपनी टीम में लेना चाहेंगी।



