Advertisement

दिल्ली बनाम बेंगलुरु: पहले इनिंग में दिल्ली की पारी 141 पर सिमटी, बेंगलुरु के गेंदबाजों का जलवा

महिला टी20 लीग के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 141 रन पर सिमट गई। बेंगलुरु की शानदार गेंदबाजी के आगे दिल्ली की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स (34) और सारा ब्राइस (23) की

Advertisement
दिल्ली बनाम बेंगलुरु: पहले इनिंग में दिल्ली की पारी 141 पर सिमटी, बेंगलुरु के गेंदबाजों का जलवा
दिल्ली बनाम बेंगलुरु: पहले इनिंग में दिल्ली की पारी 141 पर सिमटी, बेंगलुरु के गेंदबाजों का जलवा (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Feb 17, 2025 • 09:33 PM

महिला टी20 लीग के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 141 रन पर सिमट गई। बेंगलुरु की शानदार गेंदबाजी के आगे दिल्ली की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स (34) और सारा ब्राइस (23) की अहम पारियों की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

Ankit Rana
By Ankit Rana
February 17, 2025 • 09:33 PM

दिल्ली की पारी का हाल
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली को पहला झटका पहली ही गेंद पर शैफाली वर्मा (0) के रूप में लगा। इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग (17) भी ज्यादा देर टिक नहीं सकीं। हालांकि, जेमिमा रोड्रिग्स (34 रन, 22 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने तेज खेलते हुए पारी को संभालने की कोशिश की।

Trending

मिडिल ऑर्डर में एनाबेल सदरलैंड (19), मारिजान कैप (12) और सारा ब्राइस (23) ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेलीं। आखिरी ओवरों में दिल्ली की टीम लगातार विकेट गंवाती रही और पूरी टीम 141 रन पर ऑलआउट हो गई।

बेंगलुरु की गेंदबाजी का कमाल
बेंगलुरु की गेंदबाजों ने पूरे समय दबाव बनाए रखा। रेणुका ठाकुर (4-0-23-3) और जॉर्जिया वेयरहैम (4-0-25-3) सबसे सफल गेंदबाज रहीं। किम गर्थ (3.3-0-19-2) और एकता बिष्ट (4-0-35-2) ने भी अहम विकेट चटकाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बेंगलुरु की टीम इस लक्ष्य को आसानी से चेज कर पाएगी या दिल्ली की गेंदबाजें कोई चमत्कार करेंगी?

Advertisement

Advertisement