महिला टी20 लीग के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 141 रन पर सिमट गई। बेंगलुरु की शानदार गेंदबाजी के आगे दिल्ली की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स (34) और सारा ब्राइस (23) की अहम पारियों की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
दिल्ली की पारी का हाल
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली को पहला झटका पहली ही गेंद पर शैफाली वर्मा (0) के रूप में लगा। इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग (17) भी ज्यादा देर टिक नहीं सकीं। हालांकि, जेमिमा रोड्रिग्स (34 रन, 22 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने तेज खेलते हुए पारी को संभालने की कोशिश की।
मिडिल ऑर्डर में एनाबेल सदरलैंड (19), मारिजान कैप (12) और सारा ब्राइस (23) ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेलीं। आखिरी ओवरों में दिल्ली की टीम लगातार विकेट गंवाती रही और पूरी टीम 141 रन पर ऑलआउट हो गई।