CWC25 Final, Smriti Mandhana Breaks Mithali Raj World Cup Record: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया। शानदार फॉर्म में चल रहीं मंधाना ने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने नवी मुंबई में खेले जा रहे फाइनल के दौरान मिताली का 8 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में रविवार( 2 नवंबर) को भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। बारिश के चलते मैच दो घंटे देरी से शुरू हुआ, लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई।
भारत की तरफ से ओपनिंग करने उतरीं स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 104 रन की पार्टनरशिप कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मंधाना ने 58 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। हालांकि वह क्लो ट्राईऑन की गेंद पर आउट हो गईं, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने मिताली राज का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड तोड़ दिया।