Shefali Verma Record: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वहीं उनकी आक्रामक पारी के चलते भारत ने श्रीलंका को इस मुकाबले में 8 विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की और सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली।
शुक्रवार, 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान चमारी अटापट्टू सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, जबकि हर्षिता समरविक्रमा भी महज 2 रन ही बना सकीं। शुरुआती झटकों के बाद श्रीलंका की पारी दबाव में आ गई।
सलामी बल्लेबाज हासिनी परेरा ने 25 रन बनाकर कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन लंबी पारी नहीं खेल सकी। मिडिल ऑर्डर में इमेशा दुलानी (27 रन) और कविशा दिलहारी (20 रन) ने कुछ देर संघर्ष किया, जबकि आखिरी ओवरों में कौशानी नुथ्यांगना ने 16 गेंदों में नाबाद 19 रन जोड़कर बल्ले से कुछ योगदान दिया। जिसके चलते श्रीलंका की टीम 7 विकेट पर 112 रन बना सकी।