Shefali Verma Record: शैफाली वर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ विशाखापट्टनम टी20 में दमदार पारी खेलते हुए न सिर्फ भारत को जीत दिलाई, बल्कि एक खास उपलब्धी भी हासिल कर ली है। प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के मामले में उन्होंने स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ दिया है। इस उपलब्धि के साथ शैफाली अब मिताली राज और हरमनप्रीत कौर की एलीट लिस्ट में टॉप-3 में शामिल हो गई हैं।
भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। मंगलवार (23 दिसंबर) को विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए अनुशासित खेल दिखाया और श्रीलंका को 128 रन पर रोक दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शैफाली ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 28 गेंदों में 55 रन की अहम साझेदारी करते हुए भारत को आसान जीत दिलाई।