भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सोमवार 17 मार्च को बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से इतिहास रच दिया। हरियाणा और कर्नाटक के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे महिला अंडर 23 ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल के दौरान उन्होंने हैट्रिक लेकर हर किसी को हैरान कर दिया। इस टूर्नामेंट में हरियाणा की कप्तानी कर रही शेफाली ने हैट्रिक लेकर सारी लाइमलाइट लूट ली है और यही वजह है कि वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी हैं।
शेफाली के नाम अंतरराष्ट्रीय करियर में 12 विकेट हैं और उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी के 44वें ओवर में ये उपलब्धि हासिल की। 21 वर्षीय शेफाली ने अपने पहले शिकार के रूप में सलोनी पी को ओवर की पांचवीं गेंद पर कैच आउट कराया। ऑफ स्पिनर ने आखिरी गेंद पर सौम्या वर्मा को एलबीडब्लू आउट किया और अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर नमिता डिसूजा के स्टंप उखाड़कर हैट्रिक पूरी की।
शेफाली ने चार ओवर में 3/20 के आंकड़े हासिल किए और कर्नाटक 49.3 ओवर में 217 रन पर ऑल आउट हो गई। निकी प्रसाद की अगुवाई वाली कर्नाटक के लिए मिताली विनोद ने 90 (87) रनों की शानदार पारी खेली। दूसरी पारी में, शेफाली का बल्ला नहीं चला और वो 18 (12) रन बनाकर सस्ते में आउट हो गईं। शेफाली को नमिता डी सूजा ने आउट किया।