इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बीते बुधवार (7 अगस्त) को आर प्रेदमासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया था जहां इंडियन टीम को 110 रनों से बेहद बुरी हाल का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल (KL Rahul) की जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी जो कि अपनी बैटिंग और विकेटकीपिंग दोनों से ही बुरी तरह फ्लॉप हुए। उन्होंने विकेट के पीछे आसान से मौके गंवाए जिस वजह से अब उनकी खूब ट्रोलिंग हो रही है।
सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक बेहद आसान स्टंपिंग मिस करते नज़र आ रहे हैं। ये घटना कुलदीप यादव के ओवर में घटी थी। उन्होंने महेश थीक्षाना को फंसा लिया था, लेकिन इसके बाद विकेट के पीछे ऋषभ पंत गलती कर बैठे।
Rishabh Pant sometimes tries to be oversmart.. There was plenty of time for that stumping, and he had the ball in hand, yet he still couldn’t pull it off..
— RoKki (@ro_kki45) August 7, 2024
Now his cricketing career is running on #Sympathy only..#INDvsSL #INDvSL#RohitSharma | 3rd ODI |pic.twitter.com/nHgbh8xYvJ pic.twitter.com/Rg8BINfGoL
उन्होंने स्टंप पर रखे बेल्स गिराने में इतना समय लिया कि क्रीज के काफी दूर खड़े महेश थीक्षाना एक बार फिर वापस अपना बैट क्रीज के अंदर तक ले गए। यही वजह है पंत पर फैंस भड़क गए हैं। कई यूजर्स ने उनका ये वीडियो अपने एक्स अकाउंट से साझा करके उनकी क्लास लगाई है। एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि ऋषभ पंत ओवरस्मार्ट बनने के चक्कर में ये आसान सा स्टंप नहीं कर पाए।
So called Rishabh Pant X Factor,
— Cric Rosh RR (@meAndSanju) August 8, 2024
2 catch drops
2 Stumping miss
1 run out miss
Scored 6 (9)
Has been brought in X1 because of LH tax to replace Sanju Samson who scored match winning in his last ODI series decider, averaging 56+ shame on @GautamGambhir
https://t.co/atVfxkusUj