Ind vs sl 3rd odi
'हमारा संजू किधर है?' SKY ने बिना एक शब्द कहे दिया दिल जीतने वाला जवाब; देखें VIDEO
Suryakumar Yadav: भारत श्रीलंका वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां भारतीय टीम ने 317 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस सीरीज में विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद संजू के फैंस उन्हें नहीं भूले। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इस विकेटकीपर बैटर के फैंस स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव से उनके बारे में सवाल करते नज़र आए।
सूर्यकुमार यादव ने जीता दिल: वायरल वीडियो में संजू सैमसन के फैंस बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव से सवाल करते हैं। फैंस SKY से पूछते हैं कि 'हमारा संजू कहा है?' यहां सूर्यकुमार बिना एक शब्द कहे फैंस का दिल जीत लेते हैं। दरअसल, फैंस के सवाल पर यह खिलाड़ी हाथों से दिल का इशारा करते हुए कहते हैं कि संजू सैमसन हम सब के दिल में हैं। यही कारण है अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।