Advertisement

4,4,4,4: शांत शुभमन गिल ने दिखाया रौद्र रूप, लाहिरू कुमारा बने शिकार; देखें VIDEO

शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाज़ी की है। लाहिरू कुमारा के ओवर में उन्होंने लगातार 4 चौके भी जड़े।

Advertisement
Cricket Image for 4,4,4,4: शांत शुभमन गिल ने दिखाया रौद्र रूप, लाहिरू कुमारा बने शिकार; देखें VIDEO
Cricket Image for 4,4,4,4: शांत शुभमन गिल ने दिखाया रौद्र रूप, लाहिरू कुमारा बने शिकार; देखें VIDEO (Shubman Gill)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 15, 2023 • 03:26 PM

India vs Sri Lanka 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार (15 जनवरी) को तिरुअनंतपुर के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद यहां शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने मिलकर ब्लू आर्मी को शानदार शुरुआत दिलवाई। रोहित और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई जिसके दौरान एक घटना ऐसी भी घटी जब गिल ने लाहिरू कुमारा को अपना रौद्र रूप दिखाया और उन्हें टारगेट करके खूब रन बटोरे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 15, 2023 • 03:26 PM

यह घटना भारतीय पारी के छठे ओवर में घटी। लाहिरू कुमारा अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए थे। रोहित शर्मा ने ओवर की पहली गेंद खेली और एक छक्का जड़ दिया। इसके बाद रोहित ने सिंगल लेकर शुभमन को स्ट्राइक दी। लाहिरू कुमारा की लाइन लेंथ थोड़ी हिल गई थी और इसका शुभमन गिल ने खूब फायदा लिया। इसके बाद क्या था, यह श्रीलंकाई खिलाड़ी गेंद फेंकता रहा और शुभमन स्टाइलिश क्लासिक शॉट लगाकर चौके बटोरते रहे।

Trending

Ind vs SL 3rd ODI क्रिकेट का स्कोर: Full Score Card

शुभमन ने एक के बाद एक चार चौके लगाए जिसके दम पर भारतीय टीम को लाहिरू कुमारा के ओवर से पूरे 23 रन मिले। गिल के चार चौको के अलावा कुमारा के ओवर में रोहित ने सात रन लूटे थे। इस मैच में अब तक कुमारा काफी महंगे साबित हुए हैं। यह दाएं हाथ का तेज गेंदबाज़ अब तक 5 ओवर में 43 रन खर्च करचुका है और उनके खाते में एक भी सफलता नहीं है।

Also Read: LIVE Score

बता करें अगर मैच की तो खबर लिखे जाने तक यहां भारतीय टीम 26 ओवर में 161 रन स्कोरबोर्ड पर लगा चुकी है। रोहित शर्मा 49 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मैदान पर अब शुभमन गिल (75) और विराट कोहली (34) बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। भारतीय बल्लेबाज़ बेहद आसानी से रन बना रहे हैं, ऐसे में यह लग रहा है कि भारतीय टीम एक बड़ा स्कोर बना सकती है। सीरीज के पहले मैच में भी यही देखने को मिला था।

Advertisement

Advertisement