श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में ये 3 बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते है रन मशीन कोहली
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय रन मशीन विराट कोहली 3 बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 7 अगस्त को आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 1-0 से पीछे चल रहा है। इस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला कुछ खास नहीं चला है। ऐसे में उनसे उम्मीदें होंगी कि वो तीसरे वनडे में बल्ले से अच्छी पारी खेले। वहीं कोहली तीसरे वनडे में कुछ रिकॉर्ड्स भी बना सकते है जिनके बारे में हम आपको बताएंगे।
विराट के नाम वनडे में 294 मैचों में 13886 रन, 113 टेस्ट में 8848 रन और 125 टी20 इंटरनेशनल में 4188 रन दर्ज है। अगर वो श्रीलंका के खिलाफ 78 रन बना लेते है तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 27000 रन पूरे कर लेंगे। वर्तमान में दाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम 26922 रन दर्ज है। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामलें में सचिन तेंदुलकर (34357) टॉप पर है। दूसरे स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगाकारा (28016) है। तीसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (27483) है। विराट चौथे स्थान पर काबिज है।
Trending
विराट कोहली को वनडे में 14000 रन का आंकड़ा छूने के लिए 114 रन की जरुरत है। वर्तमान में कोहली ने 294 वनडे में 58.34 की शानदार औसत से 13886 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 50 शतक और 72 अर्धशतक जड़े है। कोहली वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में तीसरे स्थान पर काबिज है। वनडे में सबसे ज्यादा रन मास्टर ब्लास्टर सचिन के नाम दर्ज है जिन्होंने 463 मैचों में 18426 रन बनाये है। दूसरे स्थान पर 404 पारियों में 14234 रनों के साथ कुमार संगाकारा दूसरे स्थान पर है।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
विराट के नाम वनडे में इस समय 1298 चौके दर्ज है। अगर वो श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में दो चौके जड़ देते है तो इस फॉर्मेट में अपने 1300 चौके पूरे कर लेंगे। वनडे में सबसे ज्यादा चौके लगाने की बात करें तो उसमें महान सचिन तेंदुलकर 2016 चौको के साथ टॉप पर है। 1385 चौको के साथ संगाकारा दूसरे स्थान पर है।