3D प्लेयर श्रेयस अय्यर, फिरकी देखकर हैरान रह गए विराट कोहली; देखें VIDEO
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं। भारत श्रीलंका तीसरे वनडे में अय्यर ने एक ओवर गेंदबाज़ी की। अय्यर की बॉलिंग देखकर विराट हैरान रह गए।
Shreyas Iyer Bowling: इंडियन टीम को एक ऐसे प्लेयर की तलाश है जो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के साथ थोड़ी बहुत गेंदबाज़ी भी कर सके। श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए यह कार्य कर सकते हैं। भारत श्रीलंका तीसरे वनडे मुकाबले में इसकी झलक देखने को मिली। दरअसल, तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर से एक ओवर करवाया। यहां अय्यर ने सभी को हैरान कर दिया और अपनी गेंदबाजी से सर्खियां लूटी।
विराट भी हुए हैरान: ग्रीनफील्ड के मैदान पर भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने महज 1 ओवर किया, लेकिन इस दौरान उन्होंने गेंद को ऐसे घुमाया कि विराट कोहली तक हैरान रह गए। लाहिरू कुमारा बल्लेबाज़ी पर थे और अय्यर ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर रहे थे। यह गेंद मैदान पर पकड़कर काफी टर्न हुई। विकेटकीपर ने गेंद को पकड़ा और इस दौरान विराट स्लिप पर खड़े पूरी तरह हक्के बक्के नज़र आए। यही कारण है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Trending
— MINI BUS 2022 (@minibus2022) January 15, 2023
बता दें कि श्रेयस अय्यर फर्स्ट क्लास क्रिकेट और लिस्ट ए करियर में गेंदबाजी कर चुके हैं। श्रेयस के नाम फर्स्ट क्लास में 4 और लिस्ट ए 5 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में यह हल्का साफ हो चुका है कि आने वाले समय में रोहित शर्मा श्रेयस को एक बैकअप बॉलर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं बात करें अगर श्रेयस की बैटिंग की तो तीसरे वनडे में उन्होंने 32 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली।
Also Read: LIVE Score
भारत ने 3-0 से जीती सीरीज: इस मैच की बात करें तो ग्रीनफील्ड के मैदान पर भारतीय टीम ने विराट कोहली (166) और शुभमन गिल (116) की शतकीय पारियों के दम पर 391 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था। इसके जवाब में श्रीलंका 22 ओवर में महज 73 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने यह सीरीज श्रीलंका को क्लीन स्वीप करके 3-0 से जीती।