विराट कोहली अपनी किंग फॉर्म में लौट चुके हैं और इस बात का सबूत विराट का बैट खुद दे रहा है। जी हां, तिरुअनंतपुर के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में खेले जा रहे भारत श्रीलंका वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में किंग कोहली के बैट से एक ओर शतक निकला है। यह उनके इंटरनेशनल करियर का 74वां शतक है। इस मैच में विराट कोहली ने 110 गेंदों पर 166 रन जड़े।
माही बने विराट: वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली थोड़ी धीमी बल्लेबाज़ी किया करते थे, लेकिन अब उन्होंने न्यू जनरेशन क्रिकेट के अनुसार खुद को सेट कर लिया है। इस मुकाबले में यह देखने को मिला। विराट ने यहां अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 8 बड़े छक्के लगाए। इस दौरान विराट के बैट से एक ऐसा छक्का निकला जिसे देखकर सभी को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। जी हां आप बिल्कुल समझे, विराट ने माही स्पेशनल हेलीकॉप्टर शॉट जड़ा था जो कि 97 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
What a mad shot, Kohli. pic.twitter.com/AjOteDF3df
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 15, 2023
महेला जयवर्धने से आगे निकले कोहली: विराट ने अपनी सेंचुरी के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। इसी के साथ अब वह श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने से वनडे फॉर्मेट में रन बनाने के मामले में आगे निकल चुके हैं। दरअसल, विराट की इस इनिंग से पहले महेला जयवर्धने वह खिलाड़ी थे जो कि वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवां स्थान रखते थे, लेकिन अब विराट पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं।