रनों का अंबार लगाने वाले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat kohli) श्रीलंका के खिलाफ खेली गई ODI सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे। वो तीन मैचों में सिर्फ 58 रन ही बना सके और हर बार एलबीडब्ल्यू आउट हुए। विराट ने अपनी बैटिंग से काफी निराश किया, लेकिन इसके बावजूद एक बार फिर सोशल मीडिया पर कोहली की खूब तारीफ हो रही है।
दरअसल, विराट कोहली ने भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई ODI सीरीज खत्म होने के बाद श्रीलंका के विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस को एक खास तोहफा दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली ड्रेसिंग रूम से एक टी शर्ट लेकर आते नज़र आए हैं जिस पर उन्होंने अपने साइन करके श्रीलंकन विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस को गिफ्ट किया। यही वजह है फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि सीरीज के तीसरे मैच में कुसल मेंडिस ने श्रीलंका को जीत दिलवाने में अहम योगदान निभाया। उन्होंने टीम के लिए एक छोर को संभालकर रखा और 82 बॉल खेलकर 59 रन जोड़े। इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम की इनिंग के दौरान विकेट के पीछे रोहित शर्मा का अहम कैच भी पकड़ा और फिर ऋषभ पंत को स्टंप आउट भी किया।
Virat Kohli gifted his signed jersey to Sri Lankan batsman Kusal Mendis pic.twitter.com/cgzVubv8Py
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) August 8, 2024