Ishan Kishan: भारत और श्रीलंका (Ind vs sl) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और वाशिंगटन सुंदर को हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक की जगह टीम में जोड़ा गया है, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए हैं। दरअसल, वनडे सीरीज में एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) को नज़रअंदाज किया गया है। यही कारण है भारतीय फैंस का गुस्सा फूटा है।
भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेहमान टीम श्रीलंका को शुरुआती दोनों मुकाबले में हराकर सीरीज अपने नाम पहले ही कर ली है। ऐसे में सभी का मानना था कि तीसरे मैच में कप्तान रोहित अपनी बेंच स्ट्रेंथ का इस्तेमाल करेंगे। शुभमन गिल की जगह ईशान किशन को तीसरे वनडे में मौका दिया जा सकता था, लेकिन सीरीज की शुरुआत में ही रोहित शर्मा ने यह साफ कर दिया था कि उनकी पहली पसंद वनडे फॉर्मेट में गिल हैं और यहां भी ऐसा ही देखने को मिला।
सोशल मीडिया पर फैंस ईशान को नज़रअंदाज किये जाने के कारण काफी गु्स्साए हैं। एक यूजर ने रोहित को ट्रोल करते हुए लिखा, 'इनके अनुसार 200 रन बनाना सेलेक्शन का आधार नहीं होगा। लेकिन 100 गेंदो पर 50 रन बनाने वाले को सेलेक्ट किया जाएगा।' एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'ईशान किशन तुम मान लो केएल राहुल तुमसे अच्छा है।'
