IND vs SL 3rd ODI: इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार (7 जुलाई, 2024) को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। इस सीरीज में श्रीलंका 1-0 की बढ़त बना चुकी है । यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो वनडे सीरीज में श्रीलंका की ताकत और इंडियन टीम की सबसे बड़ी परेशानी बनकर सामने आए हैं। इन खिलाड़ियों को आप अपनी Fantasy Team का हिस्सा बना सकते हैं।
दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage)
21 वर्षीय दुनिथ वेल्लालागे इस लिस्ट में टॉप पर हैं। वेल्लालागे ने ODI सीरीज में भारतीय टीम को काफी परेशान किया है। वो बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही धमाल मचा रहे हैं। श्रीलंका के लिए वो इस सीरीज में 2 मैचों में 106 रन और 2 विकेट चटका चुके हैं। वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम 23 मैचों में 25 विकेट और 329 रन दर्ज हैं।