3 Unlucky Players Who Dropped From Indian Team: श्रीलंका टूर के लिए इंडियन टीम का ऐलान हो चुका है। भारतीय चयनकर्ताओं ने वनडे और टी20, दोनों ही फॉर्मेट के लिए इंडियन टीम चुन ली है जिसमें काफी सारे बदलाव किये गए हैं। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो कि बीते समय में टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद गौतम गंभीर (नए हेड कोच) की एंट्री के साथ टीम से बाहर हो गए हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
27 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ को रनों का अंबार लगाने के बावजूद इंडियन टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। उन्हें श्रीलंका टूर के लिए वनडे या टी20, किसी भी टीम में नहीं चुना गया। हाल ही में वो जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए इंडियन टीम में चुने गए थे जिसमें उन्होंने 4 मैचों की 3 इनिंग में 66.50 की औसत और 158 की स्ट्राइकर रेट से 133 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, बीते समय में उन्होंने आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट के हर टूर्नामेंट में अपने बल्ले से धमाल मचाया है। पिछले दो आईपीएल सीजन में तो उन्होंने लगभग 600-600 रन बनाए, हालांकि इन सब के बावजूद एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ सेलेक्टर्स और नए हेड कोच गौतम गंभीर को प्रभावित नहीं कर सके। यही वजह है गायकवाड़ को टीम से ड्रॉप किये जाने के बाद भारतीय फैंस भी चयनकर्ताओं से निराश हैं।