IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम पर डालें अपनी एक नजर
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ था। इस मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad ) ने पैट कमिंस (18 करोड़ रुपये), अभिषेक शर्मा (14 करोड़ रुपये), नितीश रेड्डी (6 करोड़ रुपये), हेनरिक क्लासेन (23 करोड़ रुपये) और ट्रैविस…
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ था। इस मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad ) ने पैट कमिंस (18 करोड़ रुपये), अभिषेक शर्मा (14 करोड़ रुपये), नितीश रेड्डी (6 करोड़ रुपये), हेनरिक क्लासेन (23 करोड़ रुपये) और ट्रैविस हेड (14 करोड़ रुपये) को रिटेन किया था।
उन्होंने मेगा ऑक्शन में मोहम्मद शमी, ईशान किशन, हर्षल पटेल और एडम ज़ाम्पा जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। हैदराबाद का इस बार का स्क्वाड काफी मजबूत दिखाई दे रहा है।
IPL 2025 के लिए देखें सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम: पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी (10 करोड़ रुपये), हर्षल पटेल (8 करोड़ रुपये), ईशान किशन (11.25 करोड़ रुपये), राहुल चाहर (3.2 करोड़ रुपये), एडम ज़ाम्पा (2.40 करोड़ रुपये), अथर्व तायदे (30 लाख रुपये)
SRH SQUAD FOR IPL 2025:
Cummins, Klaasen, Head, Abhishek, NKR, Shami, Harshal, Kishan, Rahul Chahar, Zampa, Taide, Manohar, Simarjeet, Zeeshan, Unadkat, Carse, Kamindu, Sachin Baby, Aniket Verma and Eshan Malinga. pic.twitter.com/kiovmii8l8— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2024
अभिनव मनोहर (3.20 करोड़ रुपये), सिमरजीत सिंह (1.50 करोड़ रुपये), जीशान अंसारी (40 लाख रुपये), जयदेव उनादकट (1 करोड़ रुपये), ब्रायडन कारसे (1 करोड़ रुपये), कामिंदु मेंडिस (75 लाख रुपये), अनिकेत वर्मा 30 लाख रुपये), ईशान मलिंगा (1.20 करोड़ रुपये), सचिन बेबी (30 लाख रुपये)।