Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के दूसरे वनडे में हुई छक्कों की बरसात, टूट गया वर्ल्ड कप का अनोखा रिकॉर्ड

इंग्लैंड ने शुक्रवार (26 मार्च) को पुणे में खेले गए दूसरे वनडे में मेजबान भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 26, 2021 • 21:34 PM
Cricket Image for IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के दूसरे वनडे में हुई छक्कों की बरसात, टूट गया वर्ल्ड कप
Cricket Image for IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के दूसरे वनडे में हुई छक्कों की बरसात, टूट गया वर्ल्ड कप (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड ने शुक्रवार (26 मार्च) को पुणे में खेले गए दूसरे वनडे में मेजबान भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 43.3 ओवोरों में 4 विकेट क नुकसान पर 337 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल कर ली।

इस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने छक्कों की बरसात की। पूरे मुकाबले में खिलाड़ियों ने कुल 34 छक्के मारे, जिसमें इंग्लैंड की पारी में 20 और भारत की पारी में कुल 14 छक्के लगे। एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में यह मुकाबला तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।

Trending


इससे पहले इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच 2019 वर्ल्ड कप में हुए मुकाबले में कुल 33 छक्के लगे थे।

बता दें कि 27 फरवरी 2019 को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले में सबसे ज्यादा 46 छक्के लगे थेष। वहीं भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 नवंबर 2013 को हुए मैच में 38 छक्के लगे थे।

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 10 छक्के जड़े, वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 7, लियाम लिविंगस्टोन ने 2 और जेसन रॉय ने 1 छक्का जड़ा। भारत की पारी में ऋषभ पंत ने 7 छक्के, हार्दिक पांड्या ने 4, केएल राहुल ने 2 और कप्तान विराट कोहली ने 1 छक्का जड़ा।
 


Cricket Scorecard

Advertisement