VIDEO: '34 का कहें या 24 का', रोहित का ये कैच आलोचकों के मुंह पर थप्पड़ है
क्रिकेट पंडित और आलोचक अक्सर रोहित शर्मा पर उनकी फिटनेस को लेकर निशाना साधते हैं लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में रोहित ने एक ऐसा कैच पकड़ा है जिसे देखकर आलोचकों का मुंह बंद हो जाना चाहिए। रोहित ने
क्रिकेट पंडित और आलोचक अक्सर रोहित शर्मा पर उनकी फिटनेस को लेकर निशाना साधते हैं लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में रोहित ने एक ऐसा कैच पकड़ा है जिसे देखकर आलोचकों का मुंह बंद हो जाना चाहिए।
रोहित ने कोलकाता में खेले जा रहे इस मैच में वेस्टइंडीज की पारी की आखिरी गेंद पर अपने कैच से फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। ये घटना 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर घटित हुई जब हर्षल पटेल की गेंद पर ओडेन स्मिथ ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद लॉन्ग ऑफ की तरफ हवा में ही रह गई।
Trending
लॉन्ग ऑफ पर खड़े सूर्यकुमार यादव और कवर्स पर खड़े रोहित शर्मा गेंद को लपकने के लिए दौड़े लेकिन रोहित को गेंद की तरफ तेज़ी से दौड़ते देख सूर्यकुमार ने अपने हाथ पीछे खींच लिए और रोहित ने एक शानदार कैच पकड़ कर लिया और ना सिर्फ फैंस बल्कि कमेंटेटर्स भी रोहित के इस कैच के दीवाने हो गए।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
34 साल की उम्र में रोहित ने ऐसा कैच पकड़ा जो शायद वो 24 साल की उम्र में पकड़ा करते थे। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि उनका ये कैच उन सभी आलोचकों के मुंह पर तमाचा है जो उनकी फिटनेस को लेकर उन्हें अक्सर ट्रोल करते आए हैं।
Some people can troll Rohit Sharma for his fitness.. But deep down everyone knows , He had never let INDIA down due to this
— Nick (@fortyfive09ro) February 16, 2022
Love you @ImRo45 , what a catch #RohitSharmapic.twitter.com/quJFnkjXOk