AUS vs IND : पिछले 65 सालों में कभी नहीं हुआ था ऐसा, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया का नाम हुआ शर्मसार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद हर क्रिकेट फैन के चेहरे पर निराशा है। एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने कंगारू गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते हुए अपने 9 विकेट सिर्फ 36 रनों पर ही
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद हर क्रिकेट फैन के चेहरे पर निराशा है। एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने कंगारू गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते हुए अपने 9 विकेट सिर्फ 36 रनों पर ही गंवा दिए और इस प्रदर्शन के साथ ही टीम ने अपने टेस्ट इतिहास का सबसे खराब रिकॉर्ड भी कायम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराकर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
Trending
भारतीय टीम ने इस मैच में कई अनचाहे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। भारत ने दूसरी पारी में 36 रन बनाए और टेस्ट क्रिकेट में पिछले 65 सालों में किसी भी टीम ने इतना कम स्कोर नहीं बनाया, लेकिन एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया ने ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 36/9 टीम इंडिया का ना सिर्फ पिछले 65 सालों में सबसे खराब प्रदर्शन है बल्कि टीम इंडिया का भी न्यूनतम स्कोर है।
इससे भी ज्यादा निराशाजनक ये रहा कि कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। टीम इंडिया पहली पारी में 53 रनों की बढ़त हासिल करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 90 रनों का लक्ष्य रख सकी। ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवाकर 90 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज में बढ़त हासिल कर ली।