Cricket Image for 38 श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से मना किया,इंग्लैंड सीरीज पर (Image Source: Twitter)
38 श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने टूर कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से मना कर दिया है। इसके बाद श्रीलंका टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे को लेकर संशय पैदा हो गया है। श्रीलंका टीम को 9 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। दोनों टीमों के बीच तीन टी-20, इतने ही वनडे और केंट तथा ससेक्स के साथ दो टेस्ट अभ्यास मैच होने हैं।
38 खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाले एक बयान में कहा गया है कि एसएलसी द्वारा तय रेटिंग सिस्टम में पारदर्शिता को देखते हुए खिलाड़ियों ने ट्रेवल कांट्रेक्ट पर साइन करने से मना कर दिया है। जब तक बोर्ड बीते समय में खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ न्यायोचित व्यवहार नहीं करती है तब तक खिलाड़ी करार पर साइन नहीं करेंगे।
खिलाड़ियों का कहना है कि इस करार में पारदर्शिता की कमी है और इसमें सीनियर खिलाड़ियों के न्याय नहीं हो रहा है।