आईपीएल (IPL) में चोटें लगना आम बात हैं, खासकर तेज गेंदबाजों को। इसलिए, कुछ ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज थे जिन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी ने भी खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन 4 तेज गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जो रिप्लेसमेंट के तौर पर वापस आ सकते हैं।
1. उमेश यादव
इस लिस्ट में टॉप पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। उनको इंटरनेशनल और आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है। फिर भी उनके जैसे गेंदबाज को किसी भी फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में नहीं खरीदा। उनके अनुभव को देखते हुए वो रिप्लेसमेंट के तौर पर वापसी कर सकते है। यादव के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 148 मैच खेले है और 8.49 के इकॉनमी रेट की मदद से 144 विकेट लिए है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 23 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।