भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था। भारत ने 11 साल के लंबे इंतजार के बाद कोई आईसीसी इवेंट अपने नाम किया है। इससे पहले भारत ने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। 2007 और 2024 के वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी टीमों में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो टीम का हिस्सा तो थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। तो ऐसे में हम आपको उन 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने टूर्नामेंट में एक भी मैच खेले बिना टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती।
1. पीयूष चावला
दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफलता पायी है। चावला 2007 टी20 वर्ल्ड कप टीम के एकमात्र सदस्य थे जिन्हें टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। चावला बिना कोई मैच खेले टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर बने।