Advertisement
Advertisement

4 भारतीय जिन्होंने टूर्नामेंट में एक भी मैच खेले बिना टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती

हम आपको उन 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टूर्नामेंट में एक भी मैच खेले बिना टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 02, 2024 • 20:50 PM
4 भारतीय जिन्होंने टूर्नामेंट में एक भी मैच खेले बिना टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती
4 भारतीय जिन्होंने टूर्नामेंट में एक भी मैच खेले बिना टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती (Image Source: Google)
Advertisement

भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था। भारत ने 11 साल के लंबे इंतजार के बाद कोई आईसीसी इवेंट अपने नाम किया है। इससे पहले भारत ने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। 2007 और 2024 के वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी टीमों में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो टीम का हिस्सा तो थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। तो ऐसे में हम आपको उन 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने टूर्नामेंट में एक भी मैच खेले बिना टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती। 

1. पीयूष चावला

Trending


दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफलता पायी है। चावला 2007 टी20 वर्ल्ड कप टीम के एकमात्र सदस्य थे जिन्हें टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। चावला बिना कोई मैच खेले टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर बने। 

2. संजू सैमसन

दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे थे। इसी वजह से सैमसन को पहली बार वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया। हालांकि सैमसन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन शनिवार को उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को छूने का मौका मिल गया। 

3. युजवेंद्र चहल

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। चहल वर्ल्ड कप 2019 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे, जहां भारत सेमीफाइनल में हार गया था। 2024 में, उन्हें एक बार फिर चुना गया और इस बार, भारत टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना। हालांकि इस मेगा इवेंट में वो बेंच पर ही बैठे रहे। 

4. यशस्वी जायसवाल

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जब से भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है वो तबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। संजू को भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार किसी प्रमुख आईसीसी इवेंट के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। उम्मीद थी कि जायसवाल रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया। 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement