Cricket Image for 4 Legendary Cricketers Who Could Play Only 1 T20 (Image Source: Google)
क्रिकेट के इतिहास में टी-20 फॉर्मट काफी नया है। बहुत से ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हुए जिन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में तो सफलता की सीढ़ी चढ़ी लेकिन टी-20 क्रिकेट खेलने से वह अछूते रह गए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऐसे 4 दिग्गज क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने अपने करियर में केवल 1टी-20 मैच खेला है।
इंजमाम उल हक: पाकिस्तान टीम के दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। इंजमाम ने अपने करियर में 120 टेस्ट मैच और 378 वनडे मैच खेले थे। लेकिन टी20 क्रिकेट की बात करें तो इंजमाम ने अपने करियर में मात्र एक टी-20 मैच 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में वह 11 रन बनाकर नाबाद रहे थे।



