Advertisement

4 दिग्गज क्रिकेटर जो खेल सके सिर्फ 1 टी20, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल

क्रिकेट के इतिहास में टी-20 फॉर्मट काफी नया है। ऐसे 4 दिग्गज क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने अपने करियर में केवल 1टी-20 मैच खेला है।

Advertisement
Cricket Image for 4 Legendary Cricketers Who Could Play Only 1 T20
Cricket Image for 4 Legendary Cricketers Who Could Play Only 1 T20 (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 29, 2021 • 02:11 PM

क्रिकेट के इतिहास में टी-20 फॉर्मट काफी नया है। बहुत से ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हुए जिन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में तो सफलता की सीढ़ी चढ़ी लेकिन टी-20 क्रिकेट खेलने से वह अछूते रह गए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऐसे 4 दिग्गज क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने अपने करियर में केवल 1टी-20 मैच खेला है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 29, 2021 • 02:11 PM

इंजमाम उल हक: पाकिस्तान टीम के दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। इंजमाम ने अपने करियर में 120 टेस्ट मैच और 378 वनडे मैच खेले थे। लेकिन टी20 क्रिकेट की बात करें तो इंजमाम ने अपने करियर में मात्र एक टी-20 मैच 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में वह 11 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

Trending

सचिन तेंदुलकर: इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं। तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में भी 463 मैच खेले लेकिन क्रिकेट के भगवान सचिन ने टी20 क्रिकेट में मात्र एक मैच खेला है। सचिन ने यह मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने 10 रन बनाए थे।

जेसन गिलेस्पी: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने अपने करियर में 71 टेस्ट मैच और 97 वनडे मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में 259 तो वनडे क्रिकेट में गिलेस्पी ने 142 विकेट झटके थे। इस तेज गेंदबाज को टी20 क्रिकेट में मात्र एक मैच खेलने को मिला जिसमें उसने एक विकेट चटकाते हुए 18 गेंदों पर 24 रन बनाये थे।

राहलु द्रविड़: टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज राहलु द्रविड़ ने अपने करियर में मात्र एक टी20 मैच खेला था। 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में द्रविड़ ने 150 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाये थे। इस पारी में राहलु द्रविड़ ने फैंस का मनोरंजन करते हुए 3 छक्के भी लगाए थे।

Advertisement

Advertisement