Cricket Image for 5 Bowlers Who Can Break Muttiah Muralitharan Record Of 800 Test Wickets (Muttiah Muralitharan)
श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लिए हैं। मुथैया मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड का टूटना तकरीबन-तकरीबन नामुमकिन सा मालूम पड़ता है लेकिन, नामुमकिन में भी कहीं ना कहीं मुमकिन की सुगबुगाहट सुनाई देती है। मुथैया मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड को इन 5 में से कोई एक गेंदबाज भविष्य में तोड़ने का माददा रखता है। इस लिस्ट में आर अश्विन के अलावा एक और भारतीय का नाम शामिल है।
जेम्स एंडरसन: इंग्लैंड के महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन 39 साल की उम्र में गेंद से कहर ढा रहे हैं। जेम्स एंडरसन के नाम 170 टेस्ट मैचों में 644 विकेट हैं। जेम्स एंडरसन केवल टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं और जिस तरह की उनकी फिटनेस है उसको देखकर ऐसा लगता है कि हो ना हो मुथैया मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का माददा सबसे ज्यादा एंडरसन ही रखते हैं।



