Advertisement

5 पिता-पुत्र की जोड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बनाये है सर्वाधिक रन

क्रिकेट में आप सभी ने पिता-पुत्र की जोड़ी देखी होगी जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली टॉप 5 पिता-पुत्र की जोड़ी के बारे में बताने जा रहे है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap August 10, 2023 • 19:01 PM
5 पिता-पुत्र की जोड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बनाये है सर्वाधिक रन
5 पिता-पुत्र की जोड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बनाये है सर्वाधिक रन (Image Source: Google)
Advertisement

क्रिकेट हमेशा से ही दुनियाभर में सभी का पसंदीदा स्पोर्ट्स रहा है। क्रिकेट की लोकप्रियता दिन प्रति दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। लोकप्रियता के साथ-साथ कॉम्पिटिशन भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में किसी एक परिवार से दो लोगों को देश के लिए खेलते हुए देखने का बहुत ही कम मौका मिला। वहीं अगर पिता के बाद उसका बेटा भी देश के लिए क्रिकेट खेले वो बहुत बड़ी बात होती है। क्रिकेट जगत में कुछ पिता-पुत्र की जोड़ियां देखने को मिली है जिन्होंने अलग-अलग समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाया है। तो आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली शीर्ष 5 पिता-पुत्र की जोड़ी के बारे में बताने जा रहे है। 

शिवनारायण चंद्रपॉल और तेगनारायण चंद्रपॉल 

Trending


इस लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज के पिता-पुत्र की जोड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल और तेगनारायण चंद्रपॉल अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। शिवनारायण की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। इसका अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगा सकते है। उन्होंने 164 टेस्ट मैच में 51.37 के औसत से 11867 रन बनाये है। वहीं उनके बेटे तेगनारायण ने नवंबर 2022 में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया है। तब से लेकर उन्होंने अब तक 8 टेस्ट मैच खेले है और 40.69 के औसत से 529 रन बनाये है। इन पिता पुत्र की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में 12,396 रन बनाये है। 

मिकी स्टीवर्ट और एलेक स्टीवर्ट 

इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज मिकी स्टीवर्ट ने 8 टेस्ट मैच खेले है और 35 की औसत की मदद से 385 रन अपने खाते में जोड़े है। वहीं उनके बेटे एलेक स्टीवर्ट की गिनती इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। उन्होंने इंग्लैंड को 133 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 39.55 के औसत से 8463 रन अपने नाम किये है। मिकी स्टीवर्ट और एलेक स्टीवर्ट ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में 8,848 रन बनाये है। 

हनीफ मोहम्मद और शोएब मोहम्मद 

इस लिस्ट में पाकिस्तानी पिता-पुत्र की जोड़ी भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। हनीफ मोहम्मद ने पाकिस्तान को 55 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 43.5    के औसत की मदद से 3915 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। हालांकि उनके बेटे शोएब मोहम्मद अपने पिता जितने सफल नहीं हो पाए। उन्होंने 45 टेस्ट मैच में 44.34 की औसत से 2705 रन बनाये है। इन दोनों ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में 6,620 रन बनाये है। 

रॉड लैथम एंड टॉम लैथम 

इस लिस्ट में न्यूज़ीलैंड के रॉड लैथम एंड टॉम लैथम की जोड़ी ने चौथे स्थान पर अपना कब्ज़ा जमाया है। रॉड लैथम ने कीवी टीम को मात्र 4 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट किया है और 31.29 के औसत की मदद से 219 रन बनाये है। वहीं रॉड के बेटे टॉम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है और इस समय टीम के मुख्य सदस्य है। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने टेस्ट में अभी तक 74 मैच खेले है और 41.54 के औसत की मदद से 5151 रन बनाये है। इस पिता-पुत्र की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में मिलकर 5,370 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। 

क्रिस ब्रॉड और स्टुअर्ट ब्रॉड 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

स्टुअर्ट ब्रॉड ने हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज के आखिरी मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनकी गिनती इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाजों में की जाती है। वो टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने 167 टेस्ट मैच में 604 विकेट हासिल किये है। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी कुछ आकर्षक पारियां खेली है। स्टुअर्ट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 3662 रन दर्ज है। वहीं उनके पिता क्रिस ब्रॉड जो वर्तमान में रेफरी है उन्होंने इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट मैच खेले और 18.95 की औसत से 395 रन बनाये है। इस पिता-पुत्र की जोड़ी ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में 4,057 रन बनाये है। 


Cricket Scorecard

Advertisement