क्रिकेट हमेशा से ही दुनियाभर में सभी का पसंदीदा स्पोर्ट्स रहा है। क्रिकेट की लोकप्रियता दिन प्रति दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। लोकप्रियता के साथ-साथ कॉम्पिटिशन भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में किसी एक परिवार से दो लोगों को देश के लिए खेलते हुए देखने का बहुत ही कम मौका मिला। वहीं अगर पिता के बाद उसका बेटा भी देश के लिए क्रिकेट खेले वो बहुत बड़ी बात होती है। क्रिकेट जगत में कुछ पिता-पुत्र की जोड़ियां देखने को मिली है जिन्होंने अलग-अलग समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाया है। तो आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली शीर्ष 5 पिता-पुत्र की जोड़ी के बारे में बताने जा रहे है।
शिवनारायण चंद्रपॉल और तेगनारायण चंद्रपॉल
इस लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज के पिता-पुत्र की जोड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल और तेगनारायण चंद्रपॉल अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। शिवनारायण की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। इसका अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगा सकते है। उन्होंने 164 टेस्ट मैच में 51.37 के औसत से 11867 रन बनाये है। वहीं उनके बेटे तेगनारायण ने नवंबर 2022 में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया है। तब से लेकर उन्होंने अब तक 8 टेस्ट मैच खेले है और 40.69 के औसत से 529 रन बनाये है। इन पिता पुत्र की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में 12,396 रन बनाये है।