5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने ODI में अपने जन्मदिन पर 50 से ज्यादा रन बनाए, 2 के नाम शतक दर्ज
भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के मैदान पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। इस मैच में भारत की ओर से अपने जन्मदिन पर डेब्यू
भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के मैदान पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान श्रीलंका को 7 विकेट से हराया।
इस मैच में भारत की ओर से अपने जन्मदिन पर डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 42 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली और अपने वनडे डेब्यू को और भी यादगार बनाया।
Trending
ईशान किशन अपने जन्मदिन के अवसर पर अर्धशतक जमाने वाले पांचवें भारतीय बन गए है। अपने जन्मदिन पर वनडे डेब्यू करते हुए वो अर्धशतक जमाने वाले पहले भारतीय बने।
इससे पहले भारत के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज विनोद कांबली ने अपनी 21वें जन्मदिन पर साल 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी।
नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 1994 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 31वें जन्मदिन पर अर्धशतक जमाते हुए 65 रनों की पारी खेली थी।
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में अपने 25वें जन्मदिन पर शारजाह के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 अप्रैल को शानदार शतक ठोका था। उन्होंने इस मैच में 131 गेंदों पर 134 रनों की बड़ी पारी खेली थी। भारत यह मुकाबला 6 विकेट से जीता था।
इस लिस्ट में चौथे बल्लेबाज भारत के विस्फोटक ऑलराउंडर युसूफ पठान है। पठान ने 17 नवंबर साल 2008 को अपने 26वें जन्मदिन के अवसर पर इंग्लैंड के खिलाफ इंदौर के मैदान 29 गेंदों में तूफानी 50 रनों की पारी खेली थी।
इस लिस्ट में आखिरी बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन शामिल है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा किया।