ऋषिकेष कानितकर ()
मुम्बई, 12 जून (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को स्पष्ट किया कि भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए उसे दुनिया भर से 57 आवेदन प्राप्त हुए हैं। भारतीय टीम का कोच पद 2015 आईसीसी विश्व कप के बाद से खाली पड़ा हुआ है।
बीसीसीआई ने कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे, जिसके लिए 10 जून अंतिम तारीफ रखी गई थी। निर्धारित समय की समाप्ति के बाद बोर्ड ने रविवार को कहा कि उसे देश और दुनिया से कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
बोर्ड ने कहा कि शुरुआती जांच के बाद जो उम्मीदावार काबिल पाए जाएंगे, उनके नाम पर आगे विचार किया जाएगा।