इंग्लैंड के लगातार खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन की इस पूर्व क्रिकेटर ने आलोचना करते हुए कही ये बड़ी बात
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 30 ओवरों में एक विकेट खोकर 135 रन का स्कोर बनाया।
भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी फॉर्म आखिरी टेस्ट में भी जारी रही, क्योंकि वे धर्मशाला में अपनी पहली पारी में 218 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। अब बल्लेबाजों के इस खराब प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आलोचना की है। वहीं उन्होंने 5 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव की तारीफ भी की है।
आकाश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, "इसमें कोई शक नहीं कि कुलदीप मैजिकल हैं। 5 विकेट लेने के लिए शाबाश! लेकिन इस पूरी सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कितना खराब रहा!!! अच्छी बल्लेबाजी सतहों पर। आज से धर्मशाला में शुरू हुए 5वें टेस्ट में इंग्लैंड की टीम पहले ही दिन 57.4 ओवरों में 218 के स्कोर पर सिमट गयी थी।
Trending
Kuldeep is magical, no doubt. Well done on the 5-for.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 7, 2024
But just how poor have the English batters been throughout this series!!! On good batting surfaces. #IndvEng
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जैक क्रॉली ने बनाये। उन्होंने 108 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाये। जो रुट ने 56 गेंद में 4 चौको की मदद से 26 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट कुलदीप यादव ने हासिल किये। 4 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने अपनी झोली में डालें। एक विकेट रविंद्र जडेजा के खाते में गया। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन था, लेकिन अगले 43 रन के अंदर 7 विकेट गिर गिए।
Also Read: Live Score
वहीं भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 30 ओवरों में एक विकेट खोकर 135 रन का स्कोर बनाया। यशस्वी जायसवाल ने 58 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा 83 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं शुभमन गिल 39 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। जायसवाल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 104 (124) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। गिल और रोहित दूसरे विकेट के लिए 31* (56) रन की साझेदारी कर चुके हैं। इंग्लैंड की तरफ से एकमात्र विकेट शोएब बशीर को मिला।