IND vs SA: भारत- साउथ अफ्रीका के तीसरे टी20 मैच में दांव पर होंगे ये 6 दिलचस्प रिकॉर्ड
22 फऱवरी, (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और निर्णायक मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स दांव
22 फऱवरी, (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और निर्णायक मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे। आइए जानते हैं।
पहली टी20 सीरीज जीत
Trending
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। अगर टीम इंडिया आखिरी मुकाबला जीत लेती है तो यह साउथ अफ्रीका की धरती पर यह उसकी पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीत होगी।
विराट कोहली के 2000 रन
रनमशीन विराट कोहली तीसरे टी20 में 17 रन बनाते ही अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे। इस समय उनके नाम 57 मैचों की 53 पारियों में 1983 रन दर्ज हैं, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं। उनसे पहले मार्टिन गुप्टिल (2271 रन) और ब्रेंडन मैकुलम (2140 रन) ने ही ये कारनामा किया है।