प्रसिद्ध कृष्णा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, एक T20I में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बने
भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने मंगलवार (28 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहटी में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कृष्णा ने अपने कोटे के चार...
भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने मंगलवार (28 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहटी में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कृष्णा ने अपने कोटे के चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 68 रन दिए, जिसमें से 23 रन पारी के आखिरी ओवर में लुटाए।
कृष्णा एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था, जिन्होंने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए मैच में 64 रन दिए थे। वहीं तीसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह हैं, जिन्होंने 2022 में गुवाहटी के मैदान पर ही 62 रन लुटा दिए थे।
Trending
बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टी-20 सीरीज के पहले तीन मैच में कृष्णा सबले महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं। तीन मैच में कृष्णा ने 12 ओवर डाले और 159 रन दिए। 131 रन के साथ अर्शदीप सिंह दूसरे और 125 रन के साथ नाथन एलिस तीसरे स्थान पर हैं।
Most runs conceded by an bowler in a T20I match:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) November 28, 2023
68 - Prasidh Krishna v Aus, Guwahati
64 - Chahal v SA, Centurion 2018
62 - Arshdeep v SA, Guwahati 2022
57 - Joginder v Eng, Durban 2007
56 - D Chahar v WI, Hyderabad 2019
56 - Umran Malik v Eng, Nottingham 2022#INDvsAUS pic.twitter.com/w0yzB919fJ
गौतरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। भारत के लिए तूफानी शतक जड़कर ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों में 13 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी शतक के दम पर आखिरी गेंद पर 5 विकेट से जीत हासिल की। मैक्सवेल ने 48 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए, जिसमे उन्होंने 8 चौके और 8 छक्के जड़े। इस शतकीय पारी के साथ ही मैक्सवेल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। अपने करियर का चौथा शतक जड़कर उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी की।
Also Read: Live Score
चौथा टी-20 इंटरनेशनल 1 दिसंबर को रायपुर में होना है। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे हैं।