India vs New Zealand Champions Trophy 2025 Final: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रविवार (9 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अनचाहा रिकॉरड बना दिया। शमी ने 9 ओवर डाले औऱ 74 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर डेरिल मिचेल को अपना शिकार बनाया।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा किया गया सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कार्डिफ में खेले गए मुकाबले में 75 रन देकर 2 विकेट लिए।
इसके अलावा यह आईसीसी पुरुष वनडे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया संयुक्त रूप से दूसरा सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉकर को पीछे छोड़ा,जिन्होंने 1975 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में अपने कोटे के 12 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 71 रन दिए थे।
Most expensive figures in a Men's ICC ODI tournament final:
— The Stats Kid (@TheStatsKid1523) March 9, 2025
0/87 (10) - Javagal Srinath vs AUS , 2003
1/74 (8) - Dilhara Fernando vs AUS , 2007
1/74 (9) - Mohammed Shami vs NZ , today
0/71 (12) - Max Walker vs WI , 1975#ChampionsTrophy2025